देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस ने कानून तोडने वालों को सख्त हिदायत दी है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कानून तोडने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा है कि दिल्ली में धारा 144 लागू है, जिसका सख्ती से इंप्लीमेंट किया जा रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में धारा 144 का जनता से भी काफी सहयोग मिल रहा है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग हैं जो इसका उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्ती से पेश आ रही है, और उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है।